APPLICATION FORM FOR EXAM SESSION : 2019-2020




आवेदन हेतु चरणबद्ध प्रक्रिया निम्नानुसार होगी 

·        ऑनलाइनपरीक्षा फॉर्म Website के माध्यम सेदिनांक  10/08/2020  से 20/08/2020 रात्रि 11:59 तक भरे जा सकते है

·        ऑनलाइनपरीक्षा फॉर्म भरते समय विद्यार्थी समस्त जानकारी सही एवं स्वयं का ई-मेल आईडीभरें | विषय का चयन सावधानी पूर्वक करें | परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा फॉर्म के अंकित की गई जानकारी के आधार परअंकसूची प्रकाशन की जाएगी |

·        माह फ़रवरी में ऑफलाइन माध्यम से एटीकेटी / भूतपूर्व छात्र अंतिम वर्ष /सेमेस्टर के छात्र बी.ए/ बी.एस.सी. गणित एवं बायो समूह के छात्र / छात्रओं को भीऑनलाइन फॉर्म भरना अनिवार्य होगा वे शुल्क विवरण में ऑफलाइन फॉर्म के साथ जमा कियेगए रसिद की DU नंबर लिखे | यदि DUनंबर उपलब्ध न हो तो अपना मोबाइल नंबर के सामने चार बार शून्यलगाकर (0000मोबाइल नंबर) लिखे |

       परीक्षार्थी  का फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य नहीं है। 


Q


Online Admission Login

आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटी को सुधारने के लिये आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन नं. तथा पंजीकृत मोबाइल नं. में भेजे गये पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करके आवेदन में सुधार कर सकते है, अथवा प्रिंट आउट ले सकते है|

पासवर्ड भूल जाने की स्तिथि में Forgot Password क्लिक करें तथा अपना रजिस्ट्रेशन नं. प्रविष्ट करें, उसके बाद Forgot Password बटन पर क्लिक करने पर पंजीकृत मोबाइल नं. पर पासवर्ड आपको मेसेज के द्वारा प्राप्त होगा|




Forgot Password