logo
 

APPLICATION FORM FOR ADMISSION SESSION – 2020-2021




Online Admission Fee Details
S. No. Payment For Online Apply Fee
1. Apply for UG/PG Rs. 50/- Per Application
फॉम भरने से पूर्व दिशा निर्देश अवश्य पढ़ें:

  1. किस कक्षा में प्रवेश लेना है एवं कौन सा विषय अथवा विषय समूह (बी.ए. हेतु  लागू) लेना है, फॉर्म भरने से पहले सुनिश्चित कर लें, तत्पश्चात ही तदनुरूप ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ करे.
  2. प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाईन माध्यम से ही सम्पन्न होगी। किसी भी परिस्थितिमें अन्य माध्यमों से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगें तथा इस हेतु छात्रों को महाविद्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। अंतिम तिथि 25-08-2020 के उपरांत किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा
  3. महाविद्यालय की यह ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः मोबाईल फ्रेंडली है। अतः छात्रऑनलाईन आवेदन मोबाईल के माध्यम से ही भर सकते है। इसके लिये उन्हें सायबरकैफे या अन्य जगह जाने की बाध्यता नहीं होगी।
  4. ऑनलाईन आवेदन करते समय छात्रों को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की आवश्यकतानहीं है]तथापि अपना स्कैन किया हुआ पासपोर्टसाइज़ फोटो तथा हस्ताक्षर अवश्य रखें] ताकि भविष्य में आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सके।
  5. ऑनलाईन आवेदन करते समय छात्र अपना स्वयं का मोबाईल नंबर / व्हाट्सएप नंबर तथा ई-मेल आईडी काही उपयोग करें। अन्यथा की स्थिति में छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे।
  6. प्रवेश आवेदन पत्र भरने हेतु 50 रूपये (पचास रूपये मात्र) शुल्क निर्धारित है जो ऑनलाईन (SBI Collect के माध्यम से मेन्वुल वेबसाईट पर उपलब्ध है) देय होगा। छात्र login करके अपने फार्म का प्रिंट भी निकालसकते है।
  7. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात् "प्रवेश हेतु पात्र आवेदकों" की गुणानुक्रम सूची संबंधित प्रवेश प्रभारियों द्वारा जारी की जावेगी, जिसमें एक वाट्सअप नम्बर भी उपलब्ध होगा इस नम्बर पर ही पात्र आवेदक अपने ऑनलाईन आवेदन एवं अन्य वांछित दस्तावेजों की पी.डी.एफ. प्रति प्रेषितकरेंगे, एवं प्रवेश शुल्क जमा करने की अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही, संस्था के निर्देशानुसार निर्धारित शुल्क (SBI Collect के माध्यम से अपनी कक्षा का चयन करते हुये) जमा कर,रसीद की एक प्रति संबंधित प्रभारीके समक्ष प्रस्तुत करने (ऑनलाइन माध्यम से ही) पर ही प्रवेश सुनिश्चित हो सकेगा।
  8. वर्तमान प्रवेश प्रक्रिया केवल स्नातक प्रथम वर्ष के लिये है। स्नातकोत्तर प्रथमसेमेस्टर में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया पृथक अधिसूचना के माध्यम से जारीकी जावेगी।
Online Admission Login

आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटी को सुधारने के लिये आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन नं. तथा पंजीकृत मोबाइल नं. में भेजे गये पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करके आवेदन में सुधार कर सकते है, अथवा प्रिंट आउट ले सकते है|

पासवर्ड भूल जाने की स्तिथि में Forgot Password क्लिक करें तथा अपना रजिस्ट्रेशन नं. प्रविष्ट करें, उसके बाद Forgot Password बटन पर क्लिक करने पर पंजीकृत मोबाइल नं. पर पासवर्ड आपको मेसेज के द्वारा प्राप्त होगा|




Forgot Password